काशीपुर, मई 18 -- ऑपरेशन सिंदूर - बाजपुर में ऑपरेशन सिंदूर पर निकाली विशाल शौर्य तिरंगा यात्रा - पाकिस्तान अब भारत की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखेगाः अजय बाजपुर, संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के तहत रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सर्वसमाज को लेकर शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा ब्लॉक परिसर से शुरू हुई जिसका शुभारंभ सांसद अजय भट्ट ने तिरंगा लहराकर किया। ब्लॉक कार्यालय से शुरू यात्रा मेन बाजार से होते हुए मुंडिया तिराहे पर जाकर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा में सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सेना के सम्मान में ओर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर तिरंगा यात्रा निकली जा रही है। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा का स्पष्ट संदेश है कि 140 करोड लोग एकजुट होकर भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों को मिट...