काशीपुर, फरवरी 7 -- बाजपुर, संवाददाता। केलाखेड़ा निवासी युवक और पौड़ी की युवती की ओर से बाजपुर एसडीएम कोर्ट में अंतरधार्मिक विवाह के लिए आवेदन किया गया था। इसकी सुनवाई शुक्रवार को होनी थी, लेकिन एसडीएम अमृता शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में व्यस्त रहने के कारण मामले पर सुनवाई नहीं हो सकी। अब एक सप्ताह बाद मामले मे सुनवाई होगी। पौड़ी गढ़वाल की एक युवती और केलाखेड़ा के एक युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक-युवती ने अंतरधार्मिक विवाह के लिए एसडीएम कोर्ट बाजपुर में आवेदन किया है। मामले में विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम से मुलाकात कर विरोध जताया था, लेकिन युवती युवक से शादी करने पर अडिग है। इस पर एसडीएम ने सात फरवरी को सुनवाई की तिथि नियत की थी। शुक्रवार को एसडीएम अमृता शर्मा केलाखेड़ा, सुल्तानपुर पट्टी और बाजपुर पालिका बोर्ड के शपथ...