काशीपुर, नवम्बर 1 -- बाजपुर, संवाददाता। बाजपुर में सरकारी पोर्टल बंद होने के कारण धान की तौल न होने से किसानों में भारी नाराजगी है। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) से जुड़े किसानों ने अनाज मंडी में पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि कई दिनों से उनका धान खुले आसमान के नीचे ट्रॉलियों में पड़ा है, लेकिन सरकारी पोर्टल शुरू न होने से तौल प्रक्रिया ठप है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि सोमवार सुबह तक धान की तौल शुरू नहीं हुई तो वह अपनी ट्रॉलियां लेकर भगत सिंह चौक पहुंचेंगे और वहां चक्काजाम करेंगे। भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि सरकार किसानों की परेशानियों को नजरअंदाज कर रही है। पहले भी अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि पोर्टल की लिमिट बढ़ाकर धान की खरीद सुनिश्चित की जाएगी, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठ...