काशीपुर, नवम्बर 3 -- बाजपुर, संवाददाता। धान तोल शुरू करने और गन्ने का समर्थन मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल की मांग को लेकर किसानों ने सोमवार को मंडी समिति परिसर में जमकर हंगामा किया। इस दौरान किसानों ने एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। किसानों ने जल्द ही मांगों पूरा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। भारतीय किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में कई किसान अनाज मंडी परिसर धान तौल केंद्र पर एकत्र हुए। उन्होंने तौल केंद्र पर धान खरीद में की जा रही भारी अनियमितताएं और गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 500 रुपये किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीम को सौंपा। किसानों का आरोप है कि धान की तुलाई में अनियमितताएं होने से किसानों का धान अभी नहीं तुल पाया है। जबकि राईस मिलों क...