काशीपुर, नवम्बर 15 -- बाजपुर, संवाददाता। अनाज मंडी में धान खरीद न होने से नाराज किसानों ने शनिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि सरकार और अधिकारी किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं। वहीं कुछ किसान यूनियन पदाधिकारियों पर भी अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर अनियमित तरीके से धान बेचने के आरोप लगाए गए। ग्राम केशोवाला के किसान अनाज मंडी में एकत्र हुए और धान खरीद में हो रही देरी को लेकर जमकर नारेबाजी की। किसानों ने आरोप लगाया कि कई दिनों से धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां मंडी में खड़ी हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा खरीद शुरू नहीं की जा रही है, जिससे किसान भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। युवा किसान विक्रम सिंह ने कहा कि मंडी में लंबे समय से ट्रॉलियां खड़ी होने के बावजूद खरीद प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। वहीं कुछ किसान यूनियन पदाधि...