रुद्रपुर, अगस्त 26 -- बाजपुर, संवाददाता। सोमवार रात खाना खाने रेस्टोरेंट पर आए दो सगे भाइयों का अपहरण हो गया। कार सवार कुछ लोगों ने तमंचे के बल पर उनका अपहरण कर लिया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस को देख आरोपी दोनों भाइयों को सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र में फेंककर भाग गए। दोनों के साथ आरोपियों ने मारपीट की। पुलिस ने दोनों भाइयों परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार, वार्ड नंबर एक निवासी 20 वर्षीय मनीष कुमार और उसका छोटा भाई 16 वर्षीय मयंक पुत्र अनिल सोमवार रात करीब सवा नौ बजे जिम से लौटकर हल्द्वानी रोड स्थित एक होटल पर खाना खाने रुके। आरोप है कि वहां पर पहले से मौजूद कुछ लोगों ने इनको तमंचे के बल पर जबरन कार में डाल लिया और अपहरण कर ले गए। आरोप है रास्ते में इनको बुरी तरह से मारापीटा गया। इसमें दोनों घायल हो गए। परिजनों की सूचना पर कोतवाल ...