काशीपुर, अगस्त 26 -- बाजपुर। दो सगे भाइयों को तमंचे के बल पर अगवा करने के मामले में पुलिस ने काका डल्ट नाम के एक व्यक्ति और इसके 6 अन्य साथियों पर संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है। लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजन मंगलवार को कोतवाली पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। सोमवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया था जब कार सवार कुछ युवकों ने वार्ड संख्या एक निवासी 20 वर्षीय मनीष कुमार और उसका छोटा भाई 16 वर्षीय मयंक पुत्र अनिल से पहले मारपीट और फिर फिल्मी स्टाइल में दोनों को तमंचे के बल पर जबरन गाड़ी में डाल कर अपहरण कर ले गये। आरोपी दोनों युवकों को ढिल्लन ढाबे के पास घायलावस्था में छोड़कर चले गए थे। दोनों भाईयों ने कोतवाली में आपबीती सुनाई। वहीं मंगलवार को पीड़ित के परिजन व समाज के लोग कोतवाली पहुंच...