काशीपुर, अगस्त 24 -- बाजपुर। ग्राम मुंडिया कला निवासी किशन लाल शर्मा और उसी के गांव निवासी किशन सिंह से जमीनी विवाद चल रहा है। रविवार को जमीन मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। इस दौरान किशन लाल शर्मा के बचाव में उसकी पत्नी पार्वती शर्मा पहुंचीं। आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। जिसमें पार्वती शर्मा को गंभीर चोट आई है। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति को चोट आई है। बीते बृहस्पतिवार को भी चकबंदी न्यायालय परिसर तारीख पर आए दोनों पक्षों के बीच में मारपीट हो गई थी। जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई की थी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...