काशीपुर, फरवरी 17 -- बाजपुर, संवाददाता। ग्राम महुआ डाली में सोमवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। वहीं एक पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम महुआ डाली निवासी जोगिंद्रो कौर पत्नी अमर सिंह ने कोतवाली मे तहरीर देकर बताया कि उसकी गांव में जमीन स्थित है जिसमें गांव के कुछ लोग जबरन उसकी जमीन पर झोपड़ी बनाकर अवैध खनन कर रहे थे। महिला ने बताया कि जब उसकी बहु सोनिया कौर पत्नी सुरजीत सिंह और चरणजीत कौर पत्नी परमजीत सिंह खेत से खनन कर रहे लोगों का विरोध करने के लिए गई तो खेत में मौजूद चार नामजद व कुछ अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी जिसमें सोनिया कौर गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि चरणजीत को मामूली चोटे आई हैं। महिला ने बताया कि दोनों घा...