काशीपुर, जुलाई 28 -- बाजपुर, संवाददाता। रामराज रोड पर सोमवार को दो ई-रिक्शा की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लोगों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। रामराज रोड पर एक ई-रिक्शा सड़क किनारे खड़ा था कि ग्राम फौजी कॉलोनी निवासी रवि पुत्र मेर सिंह ई-रिक्शा में सवार होकर केशोवाला मोड़ की ओर जा रहा था। अचानक रवि सिंह का ई-रिक्शा से संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शा से भिड़ंत हो गई। इससे रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना को देख आसपास के लोग एकत्र हो गए। जहां लोगों ने रवि को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने घायल का उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, वहीं बा...