काशीपुर, दिसम्बर 9 -- बाजपुर। जाम मुक्त नगर अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस ने कोतवाली से लेकर हल्द्वानी बस स्टैंड तक सड़क पर फैले फड़, ठेलों को हटाकर फुटपाथ को साफ कराया गया। इस दौरान लोगों ने पुलिस का हल्का विरोध भी किया। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि जाम मुक्त नगर को लेकर अभियान की शुरुआत सोमवार से की गई है। इस अभियान के तहत ई-रिक्शा को नगर में पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। लेकिन बुजुर्ग, वृद्ध, दिव्यांग और स्कूली बच्चों को ई-रिक्शा में आने के लिए अनुमति दी गई है। सड़क किनारे खड़े वाहनों का चालान भी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...