काशीपुर, नवम्बर 29 -- बाजपुर, संवाददाता। गुरुद्वारा साहिब के सामने स्थित बिजली की दुकान के पिछले हिस्से को काटकर चोरों ने दुकान में रखी नकदी को चोरी कर ली। गुरुद्वारा साहिब के सामने सनी पुत्र मेवाराम की बिजली की दुकान है। दुकान के साथ ही कुलदीप सागर की मोटर मैकेनिक की दुकान है। शुक्रवार की देर रात चोर दुकान के पिछले हिस्से में लगी टिन को काटकर अंदर घुसे और सनी की दुकान में रखी करीब 3 हजार की नकदी को चुरा लिया। इसके बाद चोरों ने कुलदीप की दुकान को काटने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। कुलदीप ने बताया कि उनकी दुकान में एक बार पहले भी इसी तरीके से चोरी हो चुकी है, जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी। एसएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को चोरी की सूचना मिली थी, लेकिन लिखित शिकायत नहीं आई है फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हि...