काशीपुर, अगस्त 26 -- बाजपुर। मंगलवार को दर्जाधारी मंजीत सिंह राजू ने अपने आवास पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। मंजीत ने कहा कि सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े आम नागरिक तक पारदर्शी व प्रभावी तरीके से पंहुचे। कहा कि सरकार जनता के स्तर को ऊपर उठाने के लिये नई-नई योजनाएं बना रही है लेकिन उसका लाभ जनता को तब मिलेगा जब जनता को इन योजनाओं की जानकारी होगी और ये जानकारी जनता तक अधिकारी ही पंहुचाते हैं। यहां एसडीएम डॉ़ अमृता शर्मा, तहसीलदार अक्षय भट्ट सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...