काशीपुर, अगस्त 27 -- काशीपुर, संवाददाता। बाजपुर में तैनात पटवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं मृतक के भाई ने घरेलू कलह होने की बात कही है। हालांकि मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। जसपुर के ग्राम तालवपुर निवासी 32 वर्षीय दौलत सिंह पुत्र हरस्वरूप सिंह बाजपुर में पटवारी के पद पर कार्यरत थे। वह काशीपुर की प्रकाश सिटी में अपनी पत्नी व तीन वर्षीय बेटी भव्या सिंह और सास के साथ रहते थे। बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे जसपुर में रह रहे परिजनों को किसी ने फोन से सूचना दी, कि दौलत सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के छोटे भाई पाकेश कुमार ने बताया कि उनके भाई दौलत ...