काशीपुर, मई 31 -- बाजपुर, संवाददाता। शनिवार की सुबह तेज गति से जा रहे डंपर अनियंत्रित होकर दीवार तोड़ घर में घुस गया। घर में मौजूद गृह स्वामी और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना में डंपर चालक भी मामूली घायल हो गया। पुलिस ने घायल दंपति को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद डंपर को कब्जे में ले लिया। हादसा बाजपुर में शनिवार की सुबह करीब 7 बजे हुआ। ग्राम महेशपुरा में रुद्रपुर से काशीपुर की ओर तेज गति से आ रहा अनियंत्रित डंपर दीवार तोड़ता हुआ घर में जा घुसा। इस हादसे के दौरान घर में मौजूद 61 वर्ष के ओमप्रकाश तथा 59 वर्ष की उनकी पत्नी राजवती गंभीर घायल हो गईं। डंपर इतनी तेजी में था कि ये डिवाइडर तोड़ता हुआ हाईवे की दूसरी ओर जाकर ओमप्रकाश के घर में घुसा था। डंपर की टक्कर से घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में डंपर चालक सुखपाल सिंह भी घा...