काशीपुर, जुलाई 16 -- बाजपुर, संवाददाता। बुधवार को नैनीताल रोड स्थित ग्राम नमूना में तेज रफ्तार कार ने कक्षा दो के 8 वर्षीय छात्र को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। बच्चा अपनी बहन से साथ दुकान से चीज लेने के लिए सड़क पार कर रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने कार को कब्जे में ले ली। जबकि चालक फरार हो गया। पुलिस ने अनुसार यूपी के मुरादाबाद के नंदरौली गांव निवासी योगेन्द्र ने अपने 8 वर्ष के बेटे मयंक को बाजपुर के गांव भूढ़ी अपनी सुसराल में पढ़ाई के लिए भेजा था। बुधवार को मयंक अपनी बहन मन्नत और नानी रामा के साथ गांव नमूना स्थित गुरुद्वारे आया था। दोपहर करीब एक बजे वह अपनी बहन के साथ चीज लेने के लिए नमूना हल्द्वानी रोड पार कर रहा था कि सामने से अचानक से तेज गति कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इ...