काशीपुर, अप्रैल 30 -- बाजपुर। बुधवार को तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने सीड्स प्लांटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो प्लांट बंद मिले। साथ ही तीन सीड्स प्लांटों पर अभिलेख अधूरे मिले। तहसीलदार ने मंडी समिति सचिव कैलाश शर्मा को साथ लेकर क्षेत्र के गुरु एग्रो सीड्स, स्वास्तिक सीड्स, सूद सीड्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, सूर्या सीड्स, लालमन जैन का निरीक्षण किया। इस दौरान सूर्या सीड्स और लालमन जैन सीड्स बंद मिले। टीम ने तीन सीड्स प्लांटों पर गोदाम में रखे गेहूं का स्थलीय निरीक्षण किया। मिलान करने पर अभिलेख अधूरे मिले। जिस पर तहसीलदार ने एक सप्ताह के अंदर अभिलेखों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। टीम में बीज प्रमाणीकरण के प्रभारी अधिकारी बल्देव सिंह, सहायक कृषि अधिकारी नरेंद्र मेहता, विपणन अधिकारी बलवंत नाथ आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...