काशीपुर, अगस्त 26 -- बाजपुर। सरकारी नाले पर कब्जा किए जाने की शिकायत पर मंगलवार को पहुंचे तहसीलदार और कानूनगो के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया। जिसके बाद तहसीलदार ने सरकारी नाले को जेसीबी की मदद से कब्जा मुक्त कराया। गुरमुख सिंह ने ग्राम खमरिया स्थित एक अवैध कॉलोनी के स्वामी द्वारा सरकारी नाले पर कब्जा किए जाने की सीएम पोर्टल में शिकायत की थी। जिसके बाद एसडीएम अमृता शर्मा ने तहसीलदार को सरकारी नाले से कब्जा हटवाने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...