काशीपुर, जनवरी 30 -- सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे लेकर डीजे पर डांस करने की वीडियो अपलोड करने के दो आरोपी युवकों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। साथ ही दोनों युवकों के पास से दो अवैध तमंचे और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनो युवकों को न्यायालय के समक्ष पेश किया। गुरुवार को सीओ विभव सैनी ने बताया कि दो युवकों ने सोशल मीडिया पर डीजे पर डांस करते हुए अवैध तमंचों के साथ वीडियो और फोटो शेयर किया गया था। इसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा ने गांव बाजपुर निवासी प्रशांत पुत्र ओमप्रकाश को 315 बोर के एक अवैध तमंचे और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने गांव बाजपुर निवासी विनोद कुमार पुत्र कमल सिंह को 12...