काशीपुर, नवम्बर 10 -- बाजपुर, संवाददाता। सोमवार को लालकुआ से काशीपुर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोग उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसकी शिनाख्त गांव विजय रंपुरा निवासी 50 वर्ष के बलविंदर सिंह पुत्र अमर सिंह के रूप में की। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। एसएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि सोमवार को दोपहर 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि केशोवाला से गांव बाजपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर बने रेलवे फाटक पटरी पर ट्रेन से टकराकर एक व्यक्ति की मौत हुई है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और पुलिस ने आस पास के लोगों से पूछताछ की तो मृतक की पहचान विजय रंपुरा निवासी 50 वर्ष के बलविंदर सिंह पुत्र अमर सिंह के रूप में हुई। उन्हो...