रामपुर, जून 25 -- मसवासी। मंगलवार को बाजपुर में दवाई लेने गए क्षेत्र के गांव मानपुर उत्तरी निवासी सुल्तान (34) की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्र के गांव मानपुर उत्तरी निवासी सुल्तान पुत्र मकबूल अहमद मंगलवार को दवाई लेने के लिए बाजपुर गया था। बताते हैं कि सुल्तान रेलवे स्टेशन के समीप केशव नगर को जाने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर ट्रैक पार कर रहा था कि तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में सुल्तान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ओर रेलवे पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आनन-फानन घायल को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान काश...