काशीपुर, अगस्त 20 -- बाजपुर, संवाददाता। बुधवार की सुबह टहलने के लिए निकले बुजुर्ग को रोककर बाइक सवार एक युवक ने सोने की अंगूठी छीन ली और फरार हो गया। परिजनों ने आरोपी को तलाश करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला, मामले में पुलिस से शिकायत की है। रामराज रोड निवासी ईश्वर शरण गुप्ता ने कोतवाली में शिकायत देकर बताया कि उनके बुजुर्ग पिता नंदकिशोर गुप्ता सुबह टहलने के लिए जाते हैं। बुधवार को भी वह टहलने के लिए निकले थे कि घर से कुछ ही दूरी पर करीब 6:30 बजे बाइक सवार एक युवक ने उन्हें रोक लिया और जबरन उनके हाथ की अंगुली में पहनी सोने की अंगूठी छीनकर फरार हो गया। घटना के बाद बुजुर्ग ने शोर मचाया जिससे आस पास लोग जमा हो गए। ईश्वर गुप्ता ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों से युवक तलाश शुरू कर दी ...