काशीपुर, नवम्बर 8 -- बाजपुर, संवाददाता। शनिवार को ग्राम नमूना दियोहरी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के कुछ लोगों पर मारपीट करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है। पीड़ित संजीव पुत्र हरनाम सिंह शनिवार को उत्तराखंड वाल्मीकि दलित समाज सुधार संगठन के अध्यक्ष अनिल वाल्मीकि के साथ कोतवाली पहुंचे। संजीव ने बताया कि बीते 5 नवंबर को गांव के चार लोगों ने उसके घर के बाहर बन रही नाली को लेकर विवाद किया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके व परिवार के साथ मारपीट की। संजीव ने आरोप लगाया कि आरोपी दूसरे समुदाय के हैं और लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं। इस पर संगठन के अध्यक्ष अनिल वाल्मीकि ने कहा कि दबंग लोग पीड़ित परिवार को डराकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश...