काशीपुर, मई 2 -- बाजपुर, संवाददाता। शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अपने कैंप कार्यालय में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। अफसरों को लोगों की समस्याओं का समाधान कराने के निर्देश दिए। वहीं नगर के व्यापारियों ने आर्य से मुलाकात कर नगर में पीडब्ल्यूडी की ओर से लगाए गए लाल निशान के बारे में बताया। व्यापारियों ने कहा कि अगर पीडब्ल्यूडी इन निशानों के तहत अतिक्रमण हटता है तो फिर पूरा बाजार तहस-नहस हो जाएगा। व्यापारियों ने कहा कि व्यापारी लंबे समय से बाजपुर में व्यापार कर रहे हैं। ऐसे में अगर यहां पर इतनी चौड़ी सड़क होने के बावजूद भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चला तो फिर व्यापारियों की कमर टूट जाएगी। उन्होंने यशपाल आर्य से मांग करते हुए अतिक्रमण अभियान को रोकने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह इस ...