काशीपुर, मई 4 -- बाजपुर। ग्राम हजीरा निवासी 45 वर्षीय सुच्चा सिंह पुत्र मान सिंह शनिवार देर रात घर की छत पर मौजूद था कि अचानक सुच्चा सिंह छत से गिर गया। जिससे सुच्चा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लोगों द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। डॉ. तैयब ने बताया कि घायल व्यक्ति नशे की हालत में था जिसके चलते घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...