काशीपुर, जुलाई 18 -- बाजपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चकरपुर में गुरुवार की देर रात्रि नकाबपोश चोरों ने घर में घुसकर 5 लाख की नकदी समेत सोने चांदी के आभूषण उड़ा दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक की। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। ग्राम चकरपुर निवासी रामऔतार दिवाकर ने बताया कि घर से अलमारी का ताला खोल कर लॉकर से चार तोला सोने आभूषण, 60 तोले चांदी के आभूषण और पांच लाख की नकदी सहित करीब दस लाख रुपये की चोरी हुई है। उनके बेटे आकाश की शादी के लिए आभूषण और नकदी रखी थी। वह परिवार के साथ अपनी बेटी के घर अल्मोड़ा जाकर आभूषण खरीदने थे। पीड़ित पुलिस को बताया उसका बेटा आकाश चारपाई पर सो रहा था जब उसकी आंख खुली तो एक व्यक्ति हथियार लिए हुए दरवाजे पर खड़ा था दूसरा व्यक्ति आवास सुनकर कमरेसे निकाल कर भागा जिसे पकड़ने का प्रयास कि...