काशीपुर, नवम्बर 10 -- बाजपुर, संवाददाता। पुलिस ने सोमवार को बाइक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए नशे के आदी दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया। बीती सात नवंबर को रामराज रोड से उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद परवेज की बाइक चोरी हो गई थी। परवेज ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। घटना के बाद कोतवाल नरेश चौहान ने चोरी की घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने लेवड़ा पुल के पास से चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम बंटी सागर और जसविंदर बताए। कोतवाल चौहान ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।

हिं...