काशीपुर, दिसम्बर 27 -- बाजपुर, संवाददाता। सिख समाज की गौरवशाली शहादत परंपरा और सेवा भावना को ध्यान में रखते हुए सफर-ए-शहादत के अंतर्गत शनिवार को कंबल वितरण किया। समाजसेविका भूपेंद्र कौर बेदी और तेजेंद्र बेदी ने 50 निर्धन लोगों को कंबल वितरित किए। भूपेंद्र कौर बेदी ने बताया कि किए कार्यक्रम 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक चल रहे सफर-ए-शहादत की कड़ी में आनंदपुर साहिब से सरहिंद तक साहिबजादों की महान शहादत की स्मृति को समर्पित है। भगत सिंह चौक पर महिला एवं पुरुषों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबलों का वितरण किया गया है। इसी प्रेरणा के तहत सेवा के कार्यक्रम किये जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...