काशीपुर, फरवरी 17 -- बाजपुर, संवाददाता। क्षेत्र में बाइक चोरियों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। रविवार की देर रात सूरी फार्म कॉलोनी के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। चोरी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने बाइक व चोर को तलाश करने का भरपूर प्रयास किया लेकिन जब चोर नहीं मिला तो उसकी शिकायत कोतवाली में देकर कार्रवाई की मांग की। सोमवार को कोतवाली पहुंचे सूरी फार्म निवासी मलकीत सिंह पुत्र सकत्तर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार की रात करीब 9 बजे उसके घर के बाहर बाइक खड़ी की थी। कुछ देर बाद जब वह बाहर गया तो वहां बाइक नहीं थी जिसके बाद उसने काफी खोजा तो पता नहीं चला। वहीं जब सीसीटीवी कैमरों को देखा तो उसमें चोर के बाइक चोरी करने का पता चला। मलकीत ने पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज भी दिया है और कार्रवाई की मांग...