काशीपुर, नवम्बर 8 -- बाजपुर, संवाददाता। शनिवार को ग्राम मुंडिया कला में गोवंश संरक्षण टीम ने छापा मारकर एक घर से करीब दो कुंतल संदिग्ध मांस बरामद किया। टीम के पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली के एसआई प्रह्लाद सिंह और गोवंश सेल प्रभारी पंकज बेलवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम मुंडिया कला निवासी इमरान के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान तीन प्लास्टिक के कट्टों में भरा मांस, तीन खालें, तीन जोड़ी सींग, एक बड़ा छुरा, लोहे की छुरी, पॉलीथिन और एक तराजू बरामद किया गया। मौके पर पहुंचे पूर्व प्रधान लियाकत अली ने मांस को भैंस का बताया। पशु चिकित्सक कोमल सिंह ने भी प्रथम दृष्टया इसे भैंस का मांस बताया। मांस के सैंपल जांच को भेजे गए हैं, जबकि शेष मांस को खेत में दबा दिया ग...