काशीपुर, जून 11 -- गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला में बुधवार को सिखों के गुरु श्री हरगोविंद सिंह और महान संत कबीर के जन्मोत्सव को समर्पित एक दिवसीय धार्मिक समागम श्रद्धापूर्वक आयोजित किया गया। गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुओं और संतों को याद करना इसलिए जरूरी है कि हमारी आने वाली पीढ़ी को हमारे पूर्वजों के जीवन चरित्र का ज्ञान हो सके। समागम में क्षेत्र के प्रसिद्ध कथावाचक हरपाल सिंह खालसा, रागी भाई राजेंद्र सिंह, हरजिंदर सिंह, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रचारक भाई मंजीत सिंह, कविशर भाई जोगा सिंह, कथा वाचक भाई बलविंदर सिंह आदि ने दोनों महान आत्माओं के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए आने वाली पीढ़ी से इन महान शिक्षकों की शिक्षा व उपदेश को अपने जीवन चरित्र में आत्मसात करने का आह्वान किया।...