काशीपुर, जून 18 -- बाजपुर। बुधवार को वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार ने बाजपुर में मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की। ग्राम नंदपुर नरका टोपा में स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर भारी खामियां मिलने पर उसे सील कर दिया गया। जबकि न्यू लाइट और स्वाति मेडिकल स्टोर पर अभिलेख पूरे नहीं होने पर उसे सख्त हिदायत देकर दोनों संचालकों को 2 दिन के भीतर अभिलेख पूरे करने और उनके सत्यापन कराने के सख्त निर्देश दिए। ड्रग इंस्पेक्टर नीरज ने कहा कि क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी है। टीम में ड्रग निरीक्षक शुभम, निधि शर्मा, हर्षिता आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...