काशीपुर, फरवरी 23 -- बाजपुर, संवाददाता। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दे रहा है। रविवार को कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। महाशिवरात्रि पर्व के चलते शिव भक्त हरिद्वार से पैदल गंगाजल लेकर अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने रविवार को कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया और कहा कि यात्रा के चलते ट्रैफिक को वन वे किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...