काशीपुर, जून 11 -- कोतवाली में बुधवार को एक व्यक्ति ने तहरीर देकर 6 लोगों पर गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। ग्राम मुंडिया कला निवासी जगदीश पुत्र रामगोपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सुबह करीब 6 बजे घर में सफाई के बाद कूड़ा फेंकने के लिए बाहर गया था कि तीन लोग मौके पर आ गए। जहां उक्त लोगों ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की। वहीं पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने तीन अन्य लोगों को भी मौके पर बुला लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान पीड़ित ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने बताया कि मामले में जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...