काशीपुर, नवम्बर 18 -- बाजपुर, संवाददाता। धान तोल न होने से नाराज किसान मंगलवार को भौना कालोनी स्थित एक राईस मिल पर धरने पर बैठ गए। किसानों ने कुछ राइस मिलर्स पर फर्जी तरीके से पोर्टल पर धान को चढ़ने और घोटाला करने का आरोप लगाया है। किसानों ने कहा कि राइस मिलर्स ने धान खरीद पोर्टल पर धान की खरीद दिखाई है, लेकिन धान खरीद नहीं की है। किसानों ने विभागीय अधिकारियों से राइस मिलर्स के धान खरीद पोर्टल की जांच करने की मांग की है। किसान नेता विजेंद्र डोगरा का आरोप है कि बाजपुर के तीन राइस मिल स्वामियों ने धान खरीद में धांधली की है। किसानों का धान अभी भी अनाज मंडी में ट्रालियों में पड़ा है। इस दौरान मौके पर पहुंचे राइस मिल स्वामियों और किसानों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। राइस मिल स्वामियों ने किसानों को जल्द धान खरीद करने का आश्वासन दिया है। यहां भाकि...