काशीपुर, जून 13 -- गांव लुधपुरा निवासी व्यक्ति की तहरीर पर कोतवाली में शुक्रवार को काशीपुर निवासी उद्यमी व उनके पुत्र समेत 6 लोगों पर क्रशर के नाम पर कई एकड़ जमीन हड़पने और चेक वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का अरोप लगाया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को दी गई तहरीर में जसपाल सिंह ने उद्यमी अनूप अग्रवाल व उनके पुत्र अमोल अग्रवाल समेत 6 लोगों पर आरोप है कि गांव लुधपुरा में उनके पास साढ़े सात एकड़ जमीन थी। अनूप अग्रवाल पुत्र केशव शरण अग्रवाल व तजेन्द्र सिंह ने जसपाल को विश्वास में लिया कि इस भूमि में पार्टनरशिप में स्टोन क्रशर लगाते हैं। ये भी कहा कि क्रशर लगवाने से पहले जमीन पार्टनरों के नाम करनी पड़ेगी तभी अनुमति मिल सकेगी। कहा कि जमीन की जो भी कीमत बनेगी उतना रुपया दे दिया जाएगा। आरोप है कि अनूप अग्रवाल ने कहा ...