काशीपुर, सितम्बर 21 -- बाजपुर। रविवार को ग्राम बरहैनी में कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घटना बरहैनी पेट्रोल पंप के पास हुई। जानकारी के अनुसार, केशोवाला निवासी रवि अपने दोस्त संदीप सैनी (निवासी इंद्रा कालोनी) के साथ बाइक से बरहैनी जा रहा था। इसी दौरान हल्द्वानी की ओर से आ रही कार से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में रवि और संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार चालक काशीपुर निवासी सुमित गुप्ता को भी चोट आई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर कार चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर अग्रिम ...