काशीपुर, सितम्बर 8 -- बाजपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर सोमवार सुबह ग्राम कनौरा में एक कार की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से छत्तीसगढ़ निवासी युवक इन दिनों सितारगंज में रहता था। युवक ऊधमसिंह नगर विकास प्राधिकरण के वीसी आईएएस अधिकारी जयकिशन का रिश्तेदार था। वहीं हादसे में युवक की मौत की सूचना पर आईएएस जयशंकर, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस के अनुसार सोमवार तड़के करीब 5.30 बजे काशीपुर की ओर जा रहे बाइक सवार मूल रूप से गोधनपुर फूंडूर डिहारी अंबिकापुर सुरगुजा छत्तीसगढ़ हाल निवासी सितारगंज 34 वर्षीय ऋषभ बंसल पुत्र राजेश बंसल की बाइक को ...