काशीपुर, दिसम्बर 28 -- बाजपुर, संवाददाता। रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। ये लोग अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच करने और आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। इससे पहले रामलीला मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट हुए। यहां से ये लोग किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी के नेतृत्व में बेरिया तिराहे पर पहुंचे। यहां पर इन लोगों ने सरकार और एक वरिष्ठ नेता का पुतला दहन किया। हरमिंदर सिंह लाडी ने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के राज में बेटियां सुरक्षित नहीं है। अंकिता भंडारी इसका सबूत है। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई सिर्फ अंकिता के परिवार की लड़ाई नहीं है बल्कि पूरे उत्तराखंड की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने नेता को बचाने के लिए सत्ता का प्रयोग...