काशीपुर, जून 27 -- बाजपुर, संवाददाता। जमीन बेचने में धोखाधड़ी करने के आरोप में कांग्रेस पार्टी से बाजपुर के ब्लॉक अध्यक्ष रह चुके अनिल सेन पर एक साथ अलग-अलग चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पीड़ितों से उन पर समझौता होने के बाद भी लाखों रुपये की रकम हड़पने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने मामले में गुरुवार की देररात केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। हल्द्वानी के आनंदपुर निवासी तुलसी ने बताया कि वर्ष 2023 में गांव हरिपुरा निवासी अनिल सेन की पत्नी भावना से जमीन खरीदी थी। तीन लाख रुपये दाखिल खारिज होने के बाद देने का वादा किया था। इसी दौरान विक्रेता ने स्टे लगा दिया। विक्रेता दाखिल खारिज की फाइल भी उठाकर ले गया। भूमि पर भी कब्जा नहीं दिया। वहीं हल्द्वानी निवासी पूजा कन्याल ने बताया कि उसके पिता ने बाजपुर में आरोपी से भूमि खरीदी थी। आरोप है कि भूमि बेचने व...