काशीपुर, फरवरी 20 -- बाजपुर में एसडीएम ने किया कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण बाजपुर, संवाददाता। कांवड़ यात्रा को लेकर गुरुवार को एसडीएम डा. अमृता शर्मा, सीओ विभव सैनी और कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने कावड़ यात्रा मार्ग देखा। उन्होंने 22 फरवरी से मुख्य मार्ग को वन वे करने की बात कही। महाशिवरात्रि को लेकर शुरू हुई कांवड़यात्रा की तैयारी को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ चुका है। इसके चलते अधिकारियों ने सुल्तानपुर पट्टी और दोराहा में यात्रामार्ग का निरीक्षण किया। एसडीएम ने पुलिस से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 22 फरवरी से कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस की दुकानों को बंद किया जाएगा। शराब की दुकानों को पर्दे से ढका जाएगा। एसडीएम ने कहा कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए कांवड़ यात्रामार्ग को वन ...