काशीपुर, जनवरी 27 -- गांव नमूना में सोमवार को बाइक और ई-रिक्शा की भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने घायलों का उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। गांव मेहताब वन निवासी प्रेमवीर पुत्र राजपाल सिंह अपने साथी संतोष कुमार पुत्र लाली सिंह के साथ बाइक से बरहैनी से घर जा रहा था। नैनीताल रोड स्थित गांव नमूना में पेट्रोल पंप के पास बाइक अनियंत्रित होकर सामने चल रहे ई रिक्शा से टकरा गई। इससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मार्ग दुर्घटना की सूचना पर बरहैनी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ...