काशीपुर, नवम्बर 8 -- बाजपुर। ग्राम नंदपुर नरका टोपा निवसी अशोक ने कोतवाली में तहरीर देकर बाइक सवार दो युवकों पर चाकू की नोक पर मोबाइल छीनकर ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार रात करीब दस बजे वह सवारियां छोड़कर बेरिया दौलत रोड पर लौट रहा था। पनचक्की मोड़ के पास बाइक सवार दो युवकों ने चाकू और लाठी के बल पर उसे रोक लिया। उसे ई-रिक्शा से उतार कर पनचक्की मार्ग पर ले गए। आरोपियों ने उसकी जेब में रखा मोबाइल छीन लिया। आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...