काशीपुर, नवम्बर 23 -- बाजपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी परिषद की रविवार को बैठक हुई। इसमें खटीमा की तर्ज पर वंचित राज्य आंदोलनकारियों को चिन्हित करने की मांग पर चर्चा की गई। सहमति के आधार पर मंगलवार को एसडीएम के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया। परिषद के सदस्य बहादुर भंडारी ने कहा कि राज्य आंदोलन में संघर्ष करने वाले राज्य आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र नहीं मिला है। उन्होंने खटीमा की तर्ज पर चिन्हित कर राज्य आंदोलनकारी का पूर्ण दर्जा देने की मांग की। यहां मकसूद अहमद, विकास गुप्ता, हरीश भट्ट, बहादुर भंडारी, महेंद्र पाल शर्मा, तनवीर अहमद, देवेंद्र पाल, जयपाल रावत, नंदलाल कांबोज, आशु शास्त्री, प्रवीण सक्सेना, देवेंद्र गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...