काशीपुर, अप्रैल 9 -- बाजपुर, संवाददाता। मंगलवार की देर शाम सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में आयोजित हुए भाजपा सक्रिय सदस्य सम्मेलन में सांसद अजय भट्ट पहुंचे। उन्होंने सक्रिय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने भाजपा की उपलब्धियों को घर घर पहुंचाने की बात कही। अजय भट्ट ने कहा कि आने वाली 10, 11, 12 तारीख को गांव चलो बस्ती चलो अभियान के अंतर्गत सक्रिय सदस्य प्रत्येक बूथ पर जाएं और सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को बताएं, जिससे जनता इन योजनाओं का लाभ उठा सके। वहीं जिलाध्यक्ष मनोज पाल ने कहा कि भाजपा पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें छोटे से छोटा कार्यकार्ता भी बड़ी जिम्मेदारी निभाता है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व करना चाहिये कि हम उस पार्टी के सदस्य हैं जिसने देश को नरेंद्र मोदी जैसा हीरा प्रधान सेवक के रूप में दिया है। यहां गन्ना राज्...