काशीपुर, अगस्त 6 -- बाजपुर, संवाददाता। भारी बारिश के चलते लेवड़ा नदी में आई बाढ़ ने कई क्षेत्रों को जलमग्न कर दिया। नगर के राजीव कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी, खमरिया, चकरपुर के साथ ही बेरिया, बांसखेड़ा, मेहता फार्म कॉलोनी में पानी भर गया। दो से तीन फीट तक पानी घरों में भर गया। इससे लोगों का काफी नुकसान हुआ है। एनडीआरएफ की टीमों ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। उधर, लेवड़ा नदी का पानी हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर जमा हो गया, जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने वाहनों के रूट को डायवर्ट कराया। वहीं सूचना के तुरंत बाद एडीएम पंकज उपाध्याय, एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा, तहसीलदार अक्षय भट्ट मौके पर पहुंचे और उन्होंने बाढ़ के पानी के बीच घुसकर लोगों का हाल जाना। वहीं एसडीएम ने बताया कि लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। भोजन की व्यवस...