काशीपुर, अप्रैल 19 -- बाजपुर, संवाददाता। शनिवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य नेशनल हाईवे स्थित जीईटी पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचे। यहां पर उन्होंने पूर्व विधायक संजीव आर्य तथा किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी को साथ लेकर रविवार को सर्वधर्म सम्मेलन के तहत होने वाले 51 निर्धन कन्याओं के विवाह की तैयारी का जायजा लिया। किसान नेता हरमिंदर सिंह लाडी लंबे समय से सर्वधर्म सम्मेलन के तहत निर्धन कन्याओं का विवाह करते आ रहे हैं। इसी के तहत रविवार को जीईटी कॉलेज परिसर में सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा। इसी की तैयारी को देखने के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पहुंचे थे। यशपाल आर्य ने कहा कि निर्धन कन्याओं का विवाह करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है और हरमिंदर सिंह लाडी इस पुण्य को लंबे समय से कमा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...