काशीपुर, नवम्बर 21 -- बाजपुर, संवाददाता। 6 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील परिसर में चल रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के धरने पर शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह 'गित्ते' ने अपना पूर्ण समर्थन दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आंगनबाड़ी कार्यकर्तायों की मांगों को तत्काल पूर्ण करने का अनुरोध किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने राज्य कर्मचारी घोषित किये जाने, मानदेय वृध्दि पर गठित समिति की रिपोर्ट की जानकारी दिये जाने, सुपरवाईजर के रिक्त पदों पर कार्यकर्ताओं को पदोन्नत कर भरे जाने, सेवानिवृत्ति पर पेंशन सुविधा दिये जाने, ग्रेच्युटी का लाभ दिये जाने, फेस कैप्चर प्रणाली को बंद किये जाने की माँग को लेकर आँगनबाड़ी कार्यकत्रियां उत्तराखण्ड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले धरनारत है। संघ की जिलाध्यक्ष मंजू गोस्वामी ने कहा कि जल्द माँगें ...