काशीपुर, फरवरी 22 -- बाजपुर, संवाददाता। अलग-अलग दो मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना बीते शुक्रवार की देर रात दोराहा चौकी के क्षेत्र गंदा नाला पर हुई जहां एक बाइक सवार युवक की मौत हुई। दूसरी घटना शनिवार दोपहर बरहैनी चौकी क्षेत्र से कुछ दूरी पर हल्द्वानी रोड पर हुई यहां एक कार बेकाबू होकर गड्ढे में गिर गई इसमें कार चालक की मौत हो गई। दोनों ही मृतकों का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये पुलिस ने भेजा है। वार्ड 12 भौना कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय नीलेश चौबे पुत्र एमपी चौबे गदरपुर स्थित एक प्लांट में काम करता था। रोज की तरह काम समाप्त कर शुक्रवार की देर शाम बाइक से वह अपने घर आ रहा था कि दोराहा चौकी के पास गंदे नाले पर अज्ञात वाहन ने उसको अपनी चपेट में ले लिया जिसमें नीलेश गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने उस...