रुद्रपुर, जून 11 -- बाजपुर, संवाददाता। डीएम नितिन सिंह भदौरिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर बुधवार को वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने अनियमितता मिलने पर दो मेडिकल स्टोर बंद कराए। इनके लाइसेंस निलम्बन की संस्तुति की गई है। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार में बताया कि संयुक्त टीम ने पुलिस के साथ बाजपुर में कृष्णा मेडिकल, जगदीश मेडिकल स्टोर, जय मेडिकल स्टोर व ओम मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कृष्णा मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट नहीं मिला और मन प्रभावी औषधियों का बिल सत्यापन नहीं पाया गया। जबकि जगदीश मेडिकल स्टोर पर भी फार्मासिस्ट नही पाया गया और मन प्रभावी औषधियों का बिल सत्यापन नहीं पाया गया। साथ ही फिजिशियन ...